NLU legal helpers

NLUs (National Law University) से LLB करने के फायदे

👉 यदि आप अपना career Legal Field में बनाना चाहते हैं और 12th के बाद 5 Year LLB Course मे Admission लेना चाहते हैं तो यह Decide करना थोड़ा कठिन होता है कि Admission Simple Law College या University मे ले या India की NLUs अर्थात National Law University मे।
इसलिए आज के article में NLUs से Law Degree करने के Benefits बतायेगे जिससे आपको Decision लेने मे आसानी होगी।

👉 NLUs के 5 Year LLB Course में Admission पाने के लिये CLAT EXAM Crack करना पड़ता है। CLAT Exam प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है।

👉 NLUs India में Law Degree करने के लिये Best Law Universities होती हैं।

👉 Legal Field मे Career बनाने के लिए NLUs एक Special Brand है, इसलिए बहुत से Places में आपको केवल NLUs के नाम से ही Job मिल जाती है।

👉 NLUs से Law Degree पास करने वाले students को Campus Placement द्वारा बडी-2 Companies में बहुत अच्छे पैकेज पर JOB मिलती है।
जिससे आप अपने Career को बहुत ऊचाईयो तक ले जा सकते हैं।

👉 NLUs का Education Standard इतना High है कि आप Future में District Court, High Court या सुप्रीम Court, के जज आसानी से बन पाते हैं।

👉 NLUs से LAW DEGREE करने के बाद आप आसानी से विदेश में Legal Field में अपना Career बना सकते हैं, अर्थात हम कह सकते हैं कि यदि आप NLU से Law Degree करते हैं तो आपका Future Bright रहेगा और आप अपने Future के प्रति Confident रहेंगे।

👉 NLUs से Law Degree करने का अर्थ होता है कि आप India की Top Law University में Study करके आये है और आपका knowledge Level बहुत High है।

अंत में यही कहूँगा कि यदि आपका उद्देश्य Legal Field में Career बनाने का है तो आपको 12th के बाद NLUs से ही 5 year LLB Course करना चाहिए।

2 thoughts on “NLUs (National Law University) से LLB करने के फायदे”

Leave a Comment

Your email address will not be published.