कोर्ट मैरिज करने से पहले 3 बातो का रखे ध्यान नहीं तो जाना पड़ेगा जेल ?
दोस्तों यदि आप बालिग कपल्स है अर्थात डाक्यूमेंट्स के अनुसार लड़की की उम्र कम से कम 18 वर्ष और लड़के की उम्र कम से कम 21 वर्ष है और आप कोर्ट मैरिज करने की सोच रहे है तो तीन महत्त्वपूर्ण बातो का ध्यान अवश्य रखे नहीं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है|
तो चलिए अब जान लेते है कोर्ट मैरिज से जुडी ३ महत्त्वपूर्ण बाते जो आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है………………………………….
(1) बालिग कपल्स कोर्ट मैरिज करने के उद्देश्य से घर से निकलते समय अपने पास Age Proof और Address Proof से सम्बंधित कागजो को अवश्य रखे क्यों की कोर्ट मैरिज करने के लिए दोनों documents जरूरी है। यह documents लड़के और लड़की दोनों के होने चाहिए।
(2) court marriage के नाम पर नोटरी या एफिडेविट मैरिज कभी न करे। ऐसी मैरिज कराने वालो से भी बचे क्योकि नोटरी या एफिडेविट में की गयी कोर्ट मैरिज सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अवैध है।
(3) यदि आप कोर्ट मैरिज कर लेते है तो परिवार और पुलिस से बचाव के लिए हाई कोर्ट से Marriage Protection का आर्डर अवश्य ले ले नहीं तो कोर्ट मैरिज हो जाने के बाद भी आपके आपके ऊपर किडनेपिंग जैसे cases आप के घर परिवार वाले पुलिस में दर्ज करा सकते है और केस दर्ज होने के बाद पुलिस आपके खिलाफ कार्यवाही करेगी जिसके फलस्वरूप आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
आप कोर्ट मैरिज करने या हाई कोर्ट से मैरिज प्रोटेक्शन का आर्डर लेने के लिए हमसे संपर्क कर सकते है।
Excellent blog post. I definitely appreciate this website. Continue the good work!