मोदी सरकार की नयी योजना || शादी करने पर मिलेंगे 2.5 लाख रूपए


दोस्तों सरकार समय समय पर समाज में भेदभाव को ख़त्म करने के लिए नयी नयी योजनाए चलाती है ,इसी क्रम में शादी करने वाले लोगो के लिए सरकार की योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे……………….

केंद्र सरकार ने समाज से भेदभाव को ख़त्म करने के लिए एक योजना बनायीं थी जिसके तहत सरकार नए विवाहित जोड़ो को २.५ लाख रूपए की सहायता देती है इसके लिए शादीशुदा लोगो को मैरिज सर्टिफिकेट और कुछ अन्य दस्तावेज सरकारी कार्यालय में जमा करने पड़ते है उसके बाद २ लाख ५० हजार रूपए की राशि दो भाग में लाभार्थी को दे दी जाती है , इसके लिए आपको कहा और कैसे आवेदन करना होगा उसे जान लेते है

इस योजना का फायदा कौन उठा सकता है ?

यदि आप सामान्य या पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते है और किसी दलित समुदाय की लड़की से शादी करते है तो इस योजना का लाभ आप उठा सकते है अर्थात वर और वधु एक ही समुदाय के नहीं होने चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको हिन्दू विवाह अधिनियम १९५५ के तहत शादी को रजिस्टर करना होगा। सबसे महत्त्वपूर्ण बात वर और बधु दोनों की यह पहली शादी होनी चाहिए।
यदि आपने शादी से सम्बंधित भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी दूसरी स्कीम का फायदा लिया है तो २.५ लाख में उतना अमाउंट  कम हो जायगा अर्थात  यदि आपको किसी दूसरी स्कीम से ५० हजार रूपए मिले है तो तो सरकार ५० हजार रूपए काटकर आपके बैंक खाते में २ लाख रूपए भेजेगी।

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

इस योजना में आवेदन हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित है —–
(1) नवविवाहित जोड़े का जाति प्रमाण पत्र।
(2) मैरिज सर्टिफिकेट।
(3) विवाहित होने का एफिडेविट।
(4) पहली शादी को साबित करने के लिए जरूरी दस्तावेज।
(5) विवाहित जोड़े का आय प्रमाण पत्र।
(6) विवाहित जोड़े का जॉइंट बैंक अकाउंट।

आवेदन कैसे करे ?

भारत सरकार की इस योजना में आवेदन दो प्रकार से कर सकते है —–
(1) आवेदन को भरकर अपने क्षेत्र के विधायक या सांसद के पास जमा करके इस योजना का लाभ ले सकते है। आपके सांसद या विधायक आपका आवेदन डॉ आंबेडकर फाउंडेशन को भेज देंगे।
(2) आवेदन फॉर्म भरकर नियमानुसार राज्य सरकार या जिला प्रशाषन को भी सौप सकते है , आपका आवेदन राज्य सरकार या जिला प्रशाषन डॉ आंबेडकर फाउंडेशन को भेज देंगे।

आवेदन जमा होने और अप्प्रोवे होने के बाद पति पत्नी के जॉइंट बैंक कहते में १.५ लाख रूपए की राशि ट्रांसफर कर दी जाति है इसके आलावा बाकि के एक लाख रूपए की FD होती है।

 

2 thoughts on “मोदी सरकार की नयी योजना || शादी करने पर मिलेंगे 2.5 लाख रूपए”

Leave a Comment

Your email address will not be published.